देवरिया में पत्नी के बुलाने पर ससुराल गये युवक की मौत
मझने नाले में मिला शव
रूद्रपुर, देवरिया। पत्नी के बुलाने पर ससुराल गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार को उसका शव मझने नाले में उतरता हुआ मिला। कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। युवक के मौत के मामले में उसके भाई ने ससुरालयों के खिलाफ तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर कोल्हुआ निवासी अखिलेश प्रसाद उम्र 25 वर्ष की ससुराल बड़हरा गांव निवासी राम आशीष के घर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 6 माह से पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। दिलीप की पत्नी रेखा 6 माह से अपने मायके में रह रही थी। 21 अगस्त को रेखा ने दिलीप को फोन कर अपने घर बुलाया। दो दिन बाद भी युवक घर नहीं लौटा तो घर वालों ने पुलिस को तहरीर दी,किंतु पुलिस ने मामले को टालते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। गुरुवार को अधरंगी गांव के पास मझने नाले में एक युवक का उतरता हुआ शव मिला। जिसका चेहरा जख्मी था। शव की पहचान दिलीप के रूप में हुई। यदि पुलिस ने तहरीर को गंभीरता से लिया होता तो शायद दिलीप की जान बच सकती थी। अब देखना यह है कि पुलिस पत्नी रेखा सहित ससुरालियों पर क्या कार्रवाई करती है।

Comment List