विघुत विभाग परिसर में शाम होते ही अनावश्यक लोगों का लगता है जमावड़ा  घट सकती बड़ी दुघर्टना

विघुत विभाग परिसर में शाम होते ही अनावश्यक लोगों का लगता है जमावड़ा  घट सकती बड़ी दुघर्टना

स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर प्रयागराज।

 नगर पंचायत फूलपुर में स्थित उप खण्ड विघुत विभाग  कार्यलय का कार्य समाप्त होने के बाद पूरी रात गेट खुला रहता है। जिसके चलते शाम होते ही नशेड़ीयो व अनावश्यक लोगों का आना जाना लगा रहता है जिसके कारण रास्ते में व अन्य जगहों पर भीषड़ गन्दगी व्याप्त है।

इस सन्दर्भ में जब एसडीओ फूलपुर प्रजाल मिश्रा से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि मैंने इस सन्दर्भ में सुरक्षा कि दृष्टि से थाना प्रभारी व सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत फूलपुर कार्यालय को लिखित अवगत कराया परंतु अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती दिखाई देती नजर आ रही है। 

बताया जाता है कि बगल में वियर शाप का ठेका होने से लोग अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त परिसर में बैठ कर वियर व नशा इत्यादि करते हैं। जिसके चलते कई बार गेट के पास लगे ट्रांसफार्मर में लगे केवल के पास सिगरेट पीने के बाद फेंकने के चलते आग भी लग चूंकि है।

Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन  Read More Special Train: वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel