55 स्कूलों के शिक्षक का रोका गया वेतन, बीईओ को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

55 स्कूलों के शिक्षक का रोका गया वेतन, बीईओ को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव/

उन्नाव नामांकन वृद्धि में नाकाम 55 स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक फिलहाल अगस्त माह के मानदेय से वंचित रहेंगे। नामांकन न होने पर दो सप्ताह पहले 133 स्कूलों के शिक्षकों का मानदेय रोका गया था। जो स्कूल एक भी नामांकन बढ़ाने में सफल रहे, उसमें 78 का बीएसए ने बिना कोई पत्राचार व स्पष्टीकरण लिए

बिना पोर्टल पर नामांकन की स्थिति देख वेतन बहाल कर दिया है। जबकि अभी 55 स्कूलों के शिक्षकों वेतन बहाली के लिए और मेहनत करनी होंगी। तीन अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने 133 स्कूलों के चार सौ शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोका था।

जो स्कूल एक भी नामांकन बढ़ा पाए बीएसए ने उनका वेतन जारी कर दिया। वहीं 55 ऐसे स्कूल हैं, जो अभी तक एक भी नामांकन नहीं बढ़ा पाए है। उन्हें इससे वंचित रखा गया है। इसके लिए सभी बीईओ को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है। जुलाई माह में करीब छह सौ स्कूलों में करीब 15 सौ शिक्षकों के रोके गए

गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप Read More गांवों को रोशन करने के नाम पर करोड़ों का खेल, स्ट्रीट लाइट खरीद में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

मानदेय में सिर्फ दो स्कूल ऐसे रहे है। जिन्हें नामांकन वृद्धि न होने के कारण वेतन से अब तक वंचित रहना पड़ा है। इन्हें भी अपना जवाब पत्र बीईओ को देने को कहा गया है ताकि वेतन मानदेय बहाल की कार्रवाई तय की जा सके। जवाब तलब होने के बाद वेतन होगा बहाल बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि जुलाई माह में की गई

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

कार्रवाई में दो और अगस्त में हुई कार्रवाई में 55 स्कूल के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक एक भी नामांकन नहीं बढ़ा सके है। जिसके कारण इन वेतन नहीं बहाल हुआ है। बीईओ को पत्र जारी कर इनका स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब तलब होने के बाद मौजूदा स्थिति के अनुसार वेतन बहाल किया जाएगा।

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel