आने वाले समय में बदल जाएगी दुनिया की तस्वीर - डॉ मनोज कुमार

आने वाले समय में बदल जाएगी दुनिया की तस्वीर - डॉ मनोज कुमार
स्वतंत्र प्रभात : रांची : हंसराज चौरिसिया
मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के कंप्यूटर सांइस विभाग के द्वारा शनिवार को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की संभावनाओं विषय पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। वहीं मंच का संचालन डॉ. अंजना कुमारी के स्वागत एवं अभिनंदन के द्वारा किया गया। प्राचार्य ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की चंद्रयान - 3 में भी आईओटी का उपयोग किया गया है, सभी छात्रों को उन्होंने यह भी कहा की उपयोगकर्ता के साथ निर्माता भी बनना होगा। विभाग के समन्यवक प्रोफेसर शुभंकर आइच ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स के बारे ने महत्वपूर्ण जानकारियां दी। जबकि प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सह समन्वयक प्रोफेसर शिवनंदन राम, डॉ अर्चना कुमारी एवम कुणाल गुप्ता ने निभाई। इस प्रतियोगिता में हर्षिता कुमारी ने प्रथम, कुलसुम तस्मिया द्वितीय, तथा तीसरे स्थान पर दो छात्र आदित्य विश्वकर्मा एवं सुमित गोप रहे।
इस अवसर पर समन्वयक शुभंकर आइच, सह समन्वयक शिवनंदन राम, विभाग के शिक्षकवृंद डॉ अंजना कुमारी, डॉ अर्चना कुमारी, मीरा साहु, कुणाल गुप्ता, राजू मांझी एवं प्लेसमंट सेल के सह समन्यवक अनुभव चक्रबर्ती, फ्लाइट कैडेट सरोज कुमार तथा सभी शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र गण उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मीरा साहु के द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List