खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी 8 कुंतल गंदगी और मिलावटी मिठाई को किया नष्ट, दुकान बंद कर भागे दुकानदार

खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी 8 कुंतल गंदगी और मिलावटी मिठाई को किया नष्ट, दुकान बंद कर भागे दुकानदार

महोली सीतापुर
 
महोली थाना क्षेत्र में त्योहारों के नजदीक आते ही मिलावट खोरी की मिलावट पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग में छापेमारी अभियान शुरू किया इस अभियान के तहत खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटी मिठाई की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर छापेमारी करते हुए करीब 8 कुंतल मिठाई को नष्ट कराया है इसके साथ ही टीम में मिठाई क्रीम और खाद्य तेल का नमूना एकत्रित कर जांच सैंपलिंग के लिए भेज दिया है   खाद्य विभाग की छापेमारी खाद्य विभागके दौरान मिलावट खोर कुछ दुकानदार दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए।
 
मामला महोली कोतवाली इलाके का है यहां रक्षाबंधन त्यौहार के नजदीक आते ही मिलावट खोर दुकानदार मिठाइयों में बड़े पैमाने पर मिलावट का काम करते हैं खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली की मेरठ निवासी एक व्यक्ति गांव में घर के अंदर बड़े स्तर पर मिलावटी मिठाई बनाकर इलाके में मिठाई विक्रेताओं को सप्लाई करता है।
 
सूचना के आधार पर टीम ने महमूदपुर गांव में अवधेश वर्मा के घर पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है टीम को मौके पर बड़ी मात्रा में चीनी की मिठाई मिली जिसमें चासनी में गंदगी कीड़े और मक्खिया पड़ी हुई थी इस दौरान खाद्य विभाग की टीम में इस मिठाई को नष्ट करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। छापेमारी की सूचना के बाद महोली इलाके कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार हो खाद्य विभाग के सुरक्षा अधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि इस छापेमारी के दौरान तकरीबन 8 कुंतल मिठाई को नष्ट कराया गया है और साथ ही मौके पर मौजूद अन्य मिठाई फिल्म और खाद तेल का नमूना एकत्रित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel