विद्युत कटौती से ग्रामीणों की नींद हराम

विद्युत कटौती से ग्रामीणों की नींद हराम

स्वतंत्र प्रभात 
ब्यूरो प्रयागराज।


इस उमस भरी गर्मी में बिजली की आपूर्ति कम कर दी गई है लोग हैरान परेशान हैं।दिनभर काम काज करने वाले ग्रामीणों में पुरुष महिलाएं बच्चे किसान गृहणी जब रात्रि में चैन की नींद विश्राम चाहते हैं तो बिजली कट जाती है और देर रात में आती है फिर कट जाती है।


चंपापुर फीडर से दर्जनों गावों में विद्युत आपूर्ति होती है ग्रामीण बिजली के अनियमित कटौती से हैरान व परेशान है। विद्युत कटौती रात्रि और दिन में भी की जा रही है जिसके कारण ग्रामीण बेचैन है नियमानुसार बिजली न आना बार बार बिजली कटौती से ग्रामीणों को इस उमस भरी गर्मी मे रात भर जागने के लिए विवश कर रहा है

 ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की कटौती करना है तो दिन में करें रात में कटौती होने के कारण ग्रामीण रात भर सो नहीं पाते हैं। किसानों को अपनी फसलों को सिंचाई करने में समस्या आ रही है ग्रामीणों ने विद्युत कटौती रोकने की मांग की है। अनियमित रोस्टर से ग्रामीणों में आक्रोश है

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

 बार बार अधिकारियों से नियमित रोस्टर करने के लिए कहा जाता है लेकिन अनसुना कर देते है जिसके कारण ग्रामीणों मे असंतोष व्याप्त है।चंपापुर फीडर से जंघई, चौका, चनेथू, नेदुला, पतवां, पतैंया, जलालपुर, रस्तीपुर, सोरों, खखैचा, महरछा, झारी, पिलखिनी, भूलेंद्र, अनुवां, बजती, बघेड़ी, सरजूपट्टी आदि गाँवों में विद्युत सप्लाई होती है।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

 

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel