शिवशक्ति की जगह जिन्ना नाम रख देते,जिन्होंने भारत के तीन टुकड़े कराए।

शिवशक्ति की जगह जिन्ना नाम रख देते,जिन्होंने भारत के तीन टुकड़े कराए।

बीजेपी सांसद डॉ. साक्षी महाराज आज संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहे। सांसद ने कैम्प कार्यालय में जनता दर्शन किया । वही अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सासंद साक्षी महाराज ने चन्द्रयान की सफलता पर बोले उन्हें जिन्ना से प्रेम है, इसलिए वो शिवशक्ति की जगह नाम रखते जिन्ना।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।

सांसद साक्षी महाराज ने मीडिया से बातचीत में चन्द्रयान की सफलता पर बोले उन्हें जिन्ना से प्रेम है, इसलिए वो शिवशक्ति की जगह नाम रखते जिन्ना बड़ा बयान दिया है साक्षी महाराज बोले कि यह कहना चाहूंगा कि अगर नेहरू ना होते तो देश का बंटवारा न होता मेरे प्यारे हिंदुस्तान के तीन टुकड़े ना होते

अगर नेहरू चंद्रयान तक पहुंच सकते थे तो किसी ने रोक नहीं था सारा विश्व सराहना कर रहा है की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सारे विश्व में सबसे पहले किसी ने अगर फतह हासिल की तो भारत में फतह हासिल की पूरे विश्व में इस बात को लेकर आश्चर्य किया जा रहा है लोग बधाई दे रहे हैं

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

और भारत में तो आनंद की लहर है आनंद मोर है भारत लेकिन कुछ जैसे गेहूं में कडुआ होता है तो कुछ उल्लू टाइप के लोग होते हैं जिनका काम सिर्फ नेगेटिव सोच का होता है ऐसे ही लोग नेगेटिव सोच की बात कर सकते हैं पूरा का पूरा भारत भयभूत हैं।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

आज बड़ी बात हो जाएगी लेकिन फिर भी कह रहा हूं इसका परिणाम 2024 में देखने को मिलेगा जब पूरा विपक्ष विपक्ष में बैठने के लायक नहीं रहेगा

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

अंतरिक्ष दिवस विज्ञानों के सम्मान में किया है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

मैं यह जानता हूं कि उन्हें दर्द हो रहा होगा अगर उनकी सरकार होती तो हो सकता है कि उसका नाम जिन्ना के नाम पर रख देते वह क्योंकि जिन्ना से बड़ा प्यार था उनको इसलिए भारत के दो टुकड़े करवाए मैं मोदी जी का पूरे देशवासियों की तरफ से हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन करूंगा वंदन करूंगा

कि उन्होंने उसे स्थान का नाम शिव शक्ति स्थल घोषित किया है और उसे दिन को अंतरिक्ष दिवस विज्ञानों के सम्मान में किया है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर नेहरू ना होते देश का बंटवारा न होता हिंदुस्तान के तीन टुकड़े ना होते।

यह कहना चाहूंगा कि अगर नेहरू ना होते तो देश का बंटवारा न होता मेरे प्यारे हिंदुस्तान के तीन टुकड़े ना होते अगर नेहरू चंद्रयान तक पहुंच सकते थे तो किसी ने रोक नहीं था सारा विश्व सराहना कर रहा है की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सारे विश्व में सबसे पहले किसी ने अगर फतह हासिल की तो भारत में फतह हासिल की पूरे विश्व में इस बात को लेकर आश्चर्य किया जा रहा है

लोग बधाई दे रहे हैं और भारत में तो आनंद की लहर है आनंद मोर है भारत लेकिन कुछ जैसे गेहूं में कडुआ होता है तो कुछ उल्लू टाइप के लोग होते हैं जिनका काम सिर्फ नेगेटिव सोच का होता है ऐसे ही लोग नेगेटिव सोच की बात कर सकते हैं पूरा का पूरा भारत भयभूत हैं। आज बड़ी बात हो जाएगी

लेकिन फिर भी कह रहा हूं इसका परिणाम 2024 में देखने को मिलेगा जब पूरा विपक्ष विपक्ष में बैठने के लायक नहीं रहेगा। उनकी सरकार होती तो उसका नाम जिन्ना रख देते जिन्ना से बड़ा प्यार था। मैं यह जानता हूं कि उन्हें दर्द हो रहा होगा अगर उनकी सरकार होती तो हो सकता है

कि उसका नाम जिन्ना के नाम पर रख देते वह क्योंकि जिन्ना से बड़ा प्यार था उनको इसलिए भारत के दो टुकड़े करवाए मैं माननीय मोदी जी का पूरे देशवासियों की तरफ से हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन करूंगा वंदन करूंगा कि उन्होंने उसे स्थान का नाम शिव शक्ति स्थल घोषित किया है और उसे दिन को अंतरिक्ष दिवस विज्ञानों के सम्मान में किया है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel