श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर ग्रामीणों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष निकाले जाने वाली शोभायात्रा में झांकियो ने सभी का मन मोहा
रामपुर :
रामपुर बाजपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बिजारखाता के शिव मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर सुल्तानपुर पट्टी मार्ग होते हुए नगर पंचायत मसवासी के मोहल्ला चाऊपुरा मसवासी एवं भूबरा के मुख्य मार्गो से ग्राम मिलक खोद होते हुए बिजारखाता शिव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई । शोभायात्रा मैं गौरी शंकर, राधा कृष्ण ,राम दरबार, भारत माता एवं राधा कृष्ण की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही ।
राधा कृष्ण की नृत्य करते हुए झांकियां चल रही थी जिसको देखकर सभी का मन मुग्ध हो गया झांकी में बहुत प्रकार की सुंदर झांकियां चल रही थी तथा डीजे की धुनों पर भक्तिमय संगीत द्वारा श्याम भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया तथा लोगों द्वारा यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शीतल जल एवं शरबत भी पिलवाया गया शोभा यात्रा में सैकड़ो लोग शामिल रहे ।
इस मौके पर मसवासी पुलिस चौकी इंचार्ज हरेंद्र कुमार मय पुलिस फोर्स के शोभायात्रा के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे ।

Comment List