पुरानी रंजिश में दो लोगों को मारी गोली, कार से भागे हमलावर, पुलिस जांच में जुटी
राजधानी के बिजनौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम दो प्रापर्टी डीलरों को गोली मार दी गई. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बिजनौर -राजधानी
तभी तीन अज्ञात हमलावर सीधे कुंदन के ऑफिस में पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. गोली लगने से कुंदन यादव और उसका साथी मनोज बुरी तरह घायल हो गया. बाद में तीनों हमलावर नीचे उतरे और पहले से स्टार्ट खड़ी सफेद कार में बैठकर बिजनौर की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना पाकर बिजनौर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को आनन फानन इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि कुंदन के सीने पर, जबकि मनोज के पेट और दाहिने हाथ में गोली लगी है.
इसमें से कुंदन को मेदांता अस्पताल और मनोज को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं सूचना पाकर डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल और एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कराने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
उधर जांच पड़ताल के दौरान प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में 10 राउंड फायरिंग होने का पता चला है. पुलिस को मौके से 315 बोर के तीन और 32 बोर के दो खोखे भी बरामद हुए हैं, जबकि कुंदन के ऑफिस में शराब की दो बोतलें भी मिली हैं. जांच में यह भी आया है कि हमलावरों ने पहले कुंदन के ऑफिस पहुंचकर मिर्च पाउडर फेंका. उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. फिलहाल पुलिस बारीकी से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Comment List