पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में निशुल्क योग शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में पतंजलि जिला मुख्य योग प्रचारक योगी धीरेंद्र द्वारा योग के तौर तरीके व लाभ के बारे में बताए

लम्भुआ,सुल्तानपुर।
पतंजलि योग समिति लंभुआ सुल्तानपुर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में निशुल्क योग शिविर बाबा जनवरी नाथ धाम पर पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन बड़े धूमधाम के साथ हुआ योग शिविर में पतंजलि जिला मुख्य योग प्रचारक योगी धीरेंद्र के माध्यम से क्षेत्र के समस्त सम्मानित भाइयों एवं बहनों को योगी धीरेंद्र ने योग ध्यान साधना एवं मानव से महामानव पुरुष से महापुरुष बनने का मार्ग बताया,
कपालभाति ,अनुलोम विलोम ,भस्तिका, सूर्य नमस्कार,मंडोक आसन आदि का करने का तरीका और उसके लाभ को विस्तार से बताया गया लंभुआ तहसील के प्रभारी राजकुमार अग्रहरि योग शिक्षक रामचंद्र योगी संगठन मंत्री सोमनाथ बरनवाल सिद्ध नारायण लेखपाल उनको नीतीश बरनवाल,कृष्ण चंद बरनवाल,सुभाष जयसवाल, सिद्धार्थ वर्णवाल सीमा गुप्ता कुमारी दीदी,राधा रानी ,गुड्डू बरनवाल समेत दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
3.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List