तालिबान ने NGO के 18 कर्मी को अफगानिस्तान में किया गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात
तालिबान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के घोर प्रांत में एक अंतरराष्ट्रीय स्टाफ सदस्य सहित 18 अंतर्राष्ट्रीय सहायता मिशन (आईएएम) कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
तालिबान ने अफगानिस्तान में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) के एक विदेशी नागरिक समेत 18 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। तालिबान ने दो साल पहले देश की सत्ता पर कब्जा करने के बाद से ही गैर सरकारी संगठनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।
उसने अफगान लड़कियों के छठी कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर रोक लगाने के साथ ही उन्हें गैर सरकारी संगठनों के लिए काम करने से रोकने समेत कई कड़ी पाबंदियां लागू की। ‘इंटरनेशनल असिस्टेंस मिशन' ने कहा कि तालिबान ने इस महीने मध्य घोर प्रांत में स्थित उसके कार्यालय से दो बार एनजीओ के 18 कर्मियों को हिरासत में ले लिया। उन्हें काबुल ले जाया गया है। इस घटनाक्रम पर अभी अफगान अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
3.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List