मिल्कीपुर: दबंगों ने घर में घुसकर पति पत्नी को लाठी- डंडों से जमकर पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती

मिल्कीपुर: दबंगों ने घर में घुसकर पति पत्नी को लाठी- डंडों से जमकर पीटा, जिला अस्पताल में भर्ती

मिल्कीपुर-अयोध्या। जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को लाठी डंडों से पीट कर किया लहूलुहान गुहार लगाने पर दौड़े ग्रामीणों ने बीच बचाव कर बचाई दंपति की जान।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खंडासा क्षेत्र के टिप्टी गांव निवासी श्याम बहादुर व उनकी पत्नी उमा घर में भोजन कर रही थी। इसी बीच गांव के दबंग वीरेंद्र, रविंद्र, बाबूलाल व गोविंद लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और मारना पीटना शुरू कर दिया दोनों के गुहार लगाने पर दौड़े पड़ोसियों ने किसी तरीके से बी बचाव किया तब जाकर श्याम बहादुर बाबा की जान बच सखी।मारने पीटने के बाद दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से चले गए। ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना देने के लिए फोन लगाते रहे लेकिन डायल 112  पुलिस का फोन नहीं उठा ग्रामीणों ने किसी तरीके से बोलोरो गाड़ी से दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी खांडसा ले गए घटना की जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी खांडसा शैलेश त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचकर दोनों घायलों का उपचार प्रारंभ कराया लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान हालत गंभीर देख बेहोशी हालत में श्याम बहादुर तथा उमा को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया।पुलिस चौकी प्रभारी शैलेश त्रिवेदी का कहना है कि पीड़ित दंपति को गंभीर छोटे आई है डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय इलाज के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित के परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ विधि कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel