इटली प्लेन क्रैश: वायु सेना का विमान बना आग का गोला, हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत

इटली एक्रोबैटिक एयर टीम का विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना के वक्त विमान का पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन ऐसी खबर है कि पायलट आग की लपटों से झुलस गया है।

इटली प्लेन क्रैश: वायु सेना का विमान बना आग का गोला, हादसे में 5 साल की बच्ची की मौत

स्वतंत्र प्रभात 

इटली प्लेन क्रैश: इटली के ट्यूरिन में शनिवार को एक्रोबैटिक एयर टीम का विमान हादसे का शिकार हो गया। घटना के वक्त विमान का पायलट बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन ऐसी खबर है कि पायलट आग की लपटों से झुलस गया है। विमान क्रैश होने के बाद एक कार पर जा गिरा, जिसमें पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 

 अचानक कैसे हुआ हादसा 


 वायुसेना के कई सारे विमान एयर शो के अभ्यास सत्र में बेहद की कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहे थे। चार विमानों का एक समूह सबसे आगे उड़ता हुआ आगे बढ़ता है। उसके पीछे भी चार विमान उड़ते हुआ आ रहे हैं। इसी बीच एक विमान बेहद ही कम ऊंचाई पर उड़ते हुए आता है। विमान को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट का उस पर नियंत्रण नहीं है। अगले ही पल में विमान जमीन पर गिर जाता है और आग के गोले में तबदील हो जाता है। हालांकि पायलट पैराशूट की मदद से नीचे उतरता हुआ नजर आता है। 

images

विमान का मलबा कार से टकराया बच्ची की मौत 


जिस समय विमान हादसे का शिकार हुआ, वहां सड़क पर कईं कारें गुजर रही थी। इनमें से एक कार में एक परिवार सफर कर रहा था, जिसमें पांच और नौ साल के दो बच्चे और उसके माता-पिता थे।

विमान गिरने के बाद उसका मलबा कार से टकरा जाता है, इस हादसे में पांच साल की लड़की की मौत हो जाती है। हादसे में नौ साल का बच्चा और उसे माता-पिता घायल हुए हैं, फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel