बीकापुर: आकाशीय बिजली से हुई बड़ी घटना ,दो भैंस की मौत, एक बालिका घायल 

बीकापुर: आकाशीय बिजली से हुई बड़ी घटना ,दो भैंस की मौत, एक बालिका घायल 

बीकापुर- अयोध्या। गरज चमक के चलते हरिनाथपुर गांव में मंगलवार को देर रात आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक राम चन्द्र की सरिया में बधी दो भैंस की मौत हो गई जबकि उनकी 17 वर्षीय पुत्री भी चपेट में आने से जख्मी हो गई।
थाना तारून  हरिनाथपुर गांव के पीड़ित रामचन्द्र कोरी पुत्र बुधिराम ने बताया कि आकाशीय बिजली की करंट से दो भैंस की तत्काल मौत हो गई, जिसमें से एक भैंस गर्भित थी , दूसरी दूधमुंही बच्चा को छोड़ कर करंट की चपेट में मर गई, जिसके चलते हुआ लाखों का नुकसान,
भैंस के साथ साथ आकाशीय बिजली करंट की चपेट में आई पीड़ित की पुत्री 17 बर्षीय कोमल,चितवन सर्जिकल सेन्टर रामपुर भगन उपचार के बाद हालत में सुधार, शरीर का अंग खतरा से बाहर , डाक्टर ने दवा उपचार कर भेजा वापस घर।

घटना की सूचना पाकर लेखपाल सूर्यभान वर्मा ने घटनास्थल पर आकर किया मुआयना, उच्च अधिकारियों को दी सूचना

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट। श्रम मानक तय करे सरकार, श्रमिकों का शोषण नहीं किया जाना चाहिए।: सुप्रीम कोर्ट।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जल आयोग द्वारा दो एडहॉक कर्मचारियों को अचानक बर्ख़ास्त कर देने के ख़िलाफ़ याचिका...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|