बस अड्डा बनाने के लिए राजा से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष

बस अड्डा बनाने के लिए राजा से मिले नगर पंचायत अध्यक्ष

डलमऊ रायबरेली

डलमऊ कस्बा वशी पिछले कई वर्षों से नगर क्षेत्र में बस अड्डा बनवाया जाने की मांग कर रहे थे जिसे लेकर कई बार शासन प्रशासन से मांग की जा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ द्वारा लगातार किए जा रहे यक प्रयासों के चलते जल्द ही कस्बा वासियों को बस अड्डे की सौगात मिल सकेगी 

बस हड्डी का निर्माण बाग की श्री हिंद भूमि संख्या 1594 पर बनाए जाने का कार्य चल रहा है बस अड्डे का नाम राजा उदय प्रताप सिंह रखने की मांग की है डलमऊ एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल है जहां पर प्रत्येक मास की पूर्णिमा तथा कार्तिक पूर्णिमा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु डलमऊ गंगा तट पर स्नान करने के लिए आती है तथा पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण स्थल है 

लेकिन यहां पर कोई बस अड्डा ना होने के चलते आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़ एवं सभासदों का प्रतिनिधिमंडल शिवगढ़ रियासत के राजा राकेश प्रताप सिंह से मिला और डलमऊ में बस स्टॉप बनाने के लिए जमीन दिए जाने की मांग की जिस पर राजा ने डलमऊ के सर्वांगीण विकास में जो भी भूमि लगेगी उसे देने की बात कही

 अध्यक्ष एवं सभासदों ने राजा राकेश प्रताप सिंह से विशेष अनुरोध करते हुए मांग की आपके द्वारा लगभग 1100 लोगों को प्रधानमंत्री आवास के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है तथा बाकी बचे 120 लाभार्थियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का अनुरोध किया जिसे राजा ने सहज स्वीकार किया इस मौके पर शंकर प्रसाद शकील अहमद फिरोज खान विक्रम सोनकर मिंटू तिवारी आशीष श्रीवास्तव एवं विनोद निषाद आदि लोग मौजूद रहे

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel