अतीक का बेटा अहज़म आज हुआ बालिग, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजर !

अतीक का बेटा अहज़म आज हुआ बालिग, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजर !

प्रयागराज। बाल सुधार गृह में बन्द  अतीक अहमद का बेट अहज़म आज 5 अक्टूबर को बालिग हो गया अब ये सवाल उठ रहा कि बालिग होने के बाद उसको कहा रखा जाएगा क्योंकि बाल सुधार गृह में सिर्फ उन लोगो को रखा जाता है जो नाबालिग हो इस मामले में चाईल्ड वेल्फेयर कमेटी के प्रभारी अखिलेश मिश्रा का कहना है की अतीक का बेटा अहज़म 5 अक्टूबर को बालिग हो गया है अब आगे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद ही अतीक के दोनों लड़को पर निर्णय किया जाएगा की उनको किसको सौपा जाए।
 
प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल हत्या कांड हुआ था जिसमे उमेश के अलावा दो सरकारी गनर की भी हत्या हुई थी हत्याकांड के बाद उसी रात में अतीक के दोनों बेटों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और उन्हें पहले खुल्दाबाद के बाल गृह में रखा गया फिर उनको राजरूपपुर के बाल सुधार गृह शिफ्ट किया गया काफी दिन बाद जब दोनों बेटों के बारे में अतीक के परिवार को जानकारी नही दी गई तो अतीक के वकील ने कोर्ट में अर्ज़ी दी तब कोर्ट ने धूमन गंज पुलिस से दोनों बच्चों के बारे में आख्या मांगी तब पुलिस ने अपनी,आख्या में बताया था कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक की पत्नी और रिश्तेदार फरार है दोनों बेटे चकिया मुहल्ले में मिले तो पुलिस ने उनको सुरक्षा के मद्देनजर राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में दाखिल किया है.
 
 
अतीक अहमद की बहन शाहीन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल करके बाल सुधार गृह में बन्द अतीक के दोनों बेटों की कस्टडी मांगी है जिस पर एक सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वकीलों की टीम ने दोनों लड़को से मुलाकात करके उनकी मनो इस्थिति जानी थी जिसमे ये बात सामने आई थी की अतीक के दोनों बेटे बाल सुधार गृह में नही रहना, चहते बल्कि आगे की पढ़ाई के लिए UP छोड़ कर किसी भी राज्य में रहना चाहते है। अब सबकी निगाह सुप्रीम कोर्ट में 10 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई टिकी है की सुप्रीम कोर्ट इस बारे में क्या फैसला देती है.

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel