पुलिस अधीक्षक से पुत्री को बरामद करने और अपहर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से पुत्री को बरामद करने और अपहर्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने एसपी को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि बीते 15 सितंबर को उसकी 21 वर्षीय बेटी कपड़े खरीदने के लिए बांगरमऊ गई थी।
लेकिन शाम तक घर ना पहुंचने पर उसने बेटी की खोजबीन शुरू की और 16 सितंबर को कोतवाली में बेटी की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया। तभी पिता को ग्रामीणों से जानकारी हुई कि बेटी को गांव नसीर नगर निवासी सुजीत उर्फ गोलू पुत्र रामरतन व विपिन पुत्र संतोष तथा मुश्ताक पुत्र गफ्फार तीनों लोग उसे जबरन कार में बैठाकर कहीं ले गए।
तब से पिता अपनी पुत्री की खोज के लिए दर-दर भटक रहा है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। पिता को आशंका है कि तीनो लोगों ने या तो बेटी को मार डाला है, अथवा उसे कहीं बेच दिया है। आरोप है कि तीनों लोग जिस्म फरोशी का धंधा करते है।
उनकी दबंगई के चलते गांव व जवार का कोई भी व्यक्ति उनके विरुद्ध गवाही देने को तैयार नही होता है। पिता के अनुसार आरोपी उसके परिवार को भी जान से मार कर गायब करने की धमकी दे रहे हैं। जिससे वह बहुत डरा हुआ है और उसका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पिता ने एसपी से शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Comment List