धर्मनगरी अयोध्या दर्शन के लिए आए विदेशी नागरिक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

धर्मनगरी अयोध्या दर्शन के लिए आए विदेशी नागरिक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

अयोध्या। धर्मनगरी  के भ्रमण को आये एक बुजुर्ग विदेशी नागरिक कि रविवार की देर शाम बाईपास स्थित एक होटल में मौत हो गई। 
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलेशिया के निवासी दरमा राजा 75 वर्ष पर्यटन और दर्शन पूजन के लिए अयोध्या आये थे। वह लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक होटल में रुके थे। रविवार के देर शाम वे अपने कमरे में मृत पाए गए।

घटना की जानकारी के बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में अयोध्या पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने होटल पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की है।
होटल कर्मचारी द्वारा हृदयाघात के चलते मौत की बात कही जा रही है। फिलहाल मौत की असली वजह की जानकारी के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और इस घटना की जानकारी दूतावास को भी दे दी है। जिस कमरे में विदेशी बुजुर्ग का शव मिला है उस कमरे को भी पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel