15 दिनों से दो गांव थे अंधेरे में, ट्रांसफॉर्मर नही मिलने पर मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया धरना

15 दिनों से दो गांव थे अंधेरे में, ट्रांसफॉर्मर नही मिलने पर मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया धरना

15 दिनों से दो गांव थे अंधेरे में, ट्रांसफॉर्मर नही मिलने पर मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दिया धरना

पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव हुवे शामिल, कहा बिजली विभाग की मनमानी नहीं चलेंगी

ट्रांसफॉर्मर मिलने के आश्वासन के बाद ग्रामीण लौटे अपने गांव

स्वतंत्र प्रभात : बरही : धनंजय कुमार 

धनबाद रोड स्थित  बरही डिविजन बिजली विभाग कार्यालय में बिजली विभाग के लचर व्यस्था के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन धनवार पंचायत मुखिया राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में किया गया। मौके पर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव भी शामिल हुवे। धनवार पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि धनवार पंचायत के कोरियाडीह और बरदाग में पिछले एक माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा था। इस बात को हमने कई बार बरही बिजली विभाग के एसडीओ एवं जेई को अवगत करवाया, लेकिन उनके द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। जिससे बाध्य होकर सोमवार को ग्रामीण महिला पुरुष के साथ सैकड़ों की संख्या में बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचे और व्यवस्था के सुधारने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव धरना स्थल पहुंचे और बिजली उपभोक्ताओं के समस्या से अवगत हुए। इस संबंध में बिजली विभाग के बरही एसडीओ से जानकारी लेते हुए बिजली विभाग के जीएम और एसी से दूरभाष से संपर्क किया। जिसके बाद बिजली विभाग के जिला अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरदाग गांव में आज सोमवार को ही ट्रांसफार्मर स्वीकृत कर दिया और कोरियाडीह में मंलवार को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग की प्रतिमाह मनमानी बिल से अवगत कराया। वहीं बिजली विभाग के दैनिक भोगी बिजली मिस्रियों पर नाजायज वसूली का आरोप भी लगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना वापस लिया। मौके पर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, स्थानीय मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप के जिला सहमंत्री गुरुदेव गुप्ता, भाजपा युवा नेता रितेश गुप्ता, प्रकाश साव, ब्रह्मदेव यादव, विकास यादव, अशोक यादव, राजेश राणा, सुधीर कुमार, देवेन्द्र कुमार, घनश्याम प्रसाद, नेहरू प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, मुकेश सिंह, चंदन सिंह, राजेश सिंह, भुनेश्वर सिंह, रामदेव सिंह, इंद्रदेव प्रसाद, विकास कुमार, झमन सिंह, दशरथ महतो, नारायण महतो, राजेश कुमार, सुनील कुमार, संजय प्रसाद, सुखदेव महतो, केशव प्रसाद, विमल सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, वासुदेव महतो, विनय कुमार, महेंद्र प्रसाद, सीमा देवी, विमला देवी, जमनी देवी, पूजा देवी, कुंती देवी, अनीता देवी, गुड़िया देवी, सबिया देवी, कंचन देवी, विमला देवी, अनीता देवी, लीला देवी, ममता देवी, मुंद्रिका देवी, नीलम देवी, मुनिया देवी, मोहिनी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel