मोहनलालगंज क्षेत्र में लंपी रोग की दहशत,पशु बाजार बंद

रोग से बचाव के लिये गांवों के भीतर अब तक नही लगा कोई शिविर

मोहनलालगंज क्षेत्र में लंपी रोग की दहशत,पशु बाजार बंद

जिम्मेदार पशु चिकित्सा अधिकारी बने लापरवाह

 जिला संवाददाता
(विनीत कुमार मिश्रा)
 
मोहनलालगंज/लखनऊ
 
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र मे लापरवाह पशु अधिकारियों के चलते जानवरो में होने वाले लंपी रोग ने पूरे क्षेत्र मे पाँव पसार दिए है ।
 
वहीं जिम्मेदार लापरवाह पशु अधिकारी इसको लेकर लगातार लापरवाह बने हुए है इसको लेकर न तो अब तक कोई जागरूकता शिविर लगाया न ही किसी गांव में जाकर पशुपालकों के साथ कोई बैठक की लंपी रोग से पीड़ित अधिकतर पशु पालक खुद ही निजी चिकित्सको से मिलकर अपने जानवरो का इलाज करा रहे है ।
 
वहीं इस रोग को लेकर पूरे इलाके में पशु पालको में दहशत बनी हुई है।इसको लेकर मोहनलालगंज के मऊ गांव में लगने वाली पशु बाजार भी बंद कर दी गयी है।
 
मोहनलालगंज के अतरौली,खरेहना, सिसेंडी,मऊ,पुरसेनी, गोपाल खेड़ा, बिन्दौआ , डेहवा सहित अन्य गांवों में लंपी रोग से पीड़ित पशु मिले । 
इसी तरह निगोहाँ के कई गांवों में पशुओं के बीमार होने की सूचना मिली। इस पर पशु चिकित्सा अधिकारी केके सिह ने बताया बीमार पशुओ को दवाएं देकर सावधानी बरतने की सलाह दे दी गयी है ।
 
ग्रामीणों ने बताया इसके बावजूद इस बीमारी की आमद के बाद पशु चिकित्सों द्वारा कोई जागरूकता शिविर या किसी तरह की पशुपालकों के साथ कोई बैठक तक नही की गयी।
 
वही लंपी रोग की दहशत को लेकर नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ में लगने वाली साप्ताहिक पशु बाजार को अनिश्चित कालीन तक के लिये बन्द कर दिया गया है।
 
इस सम्बंध में जब मोहनलालगंज के पशु चिकित्सा अधिकारी कुलदीप द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोहनलालगंज के विभिन्न गांवों में लंपी रोग की चपेट में पशु मिले जिनका इलाज कर दवाएं दे दी गयी ।
 
 
 
बीमारी को लेकर लापरवाह बने जिम्मेदार------
 
लंपी रोग को लेकर जहाँ एक ओर पशु पालक दहशत में है , वहीं मोहनलालगंज पशु चिकित्सा अधिकारी से लेकर कर्मचारी लापरवाह बने हुए इस बारे में पशु चिकित्सालय मोहनलालगंज में जब जाकर इस बारे में जानकारी की गई तो वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने बताया यहाँ लंपी रोग तो है ही नही इसका प्रकोप राजस्थान और छत्तीसगढ़ में है।वही इस रोग के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि मोहनलालगंज के एक दर्जन गांव में करीब पच्चास के करीब मरीज मिले है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel