मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार ने छात्रा रुचि प्रिया तथा प्रगति डागा के चयन पर दी बधाई
.jpeg)
मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार ने छात्रा रुचि प्रिया तथा प्रगति डागा के चयन पर दी बधाई
स्वतंत्र प्रभात : रांची : हंसराज चौरियसिया
मारवाड़ी महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के द्वारा जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गई है कि महाविद्यालय की कॉमर्स डिपार्टमेंट की छात्रा रुचि प्रिया तथा प्रगति डागा का चयन दृष्टि आईएएस में बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूट के पद पर हुआ हैं ,जिसका सालाना वेतन 3.36 लाख प्रतिवर्ष होगा । और उसका ज्वाइनिंग 20 अक्टूबर से दिल्ली मे होगा। इनका चयन अनुदीप फाउंडेशन द्वारा चलाए गए प्रोग्राम डिजिटल मार्केटिंग के तहत हुआ हैं। इस मौके पर मारवाड़ी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार और कॉमर्स के हेड एवं डीन डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती व प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कॉर्डिनेटर ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है मौके पर अनूदिप फाउंडेशन से पार्टनर रिलेशनशिप ऑफिसर राजीव वर्मा एवं प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने बच्चों को उनका ज्वाइनिंग लेटर दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List