सीआरपीएफ जवान की कैंप के अंदर संदिग्ध मौत
उन्नाव में सीआरपीएफ जवान की कैंप के अंदर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। रामपुर की 239वीं बटालियन में तैनात था। बिहार के मुंगेर का जवान रहने वाला था।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। उन्नाव में सी आर पी एफ जवान की गुरुवार सुबह कैंप के अंदर हालत बिगड़ गई। उसे बिस्तर पर बेसुध देख साथियों ने उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साथी जवानों ने हार्टअटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत का सही कारण पता चलने की बात कह रही है। बता दें कि बिहार प्रांत के जिला मुंगेर अंतर्गत थाना धराहरा क्षेत्र के शिवकुंड गांव निवासी अशोक कुमार सन-1999 में सी आर पी एफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे।
पदोन्नति पर हेड कांस्टेबल (हवलदार) हो गए थे। वह 239वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल रामपुर से बुधवार रात उन्नाव आये थे। कंपनी सदर क्षेत्र के लोकनगर स्थित चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय में रुकी थी।
गुरुवार सुबह वह चारपाई पर बेसुध मिले तो साथियों ने आनन फानन उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीआरपीएफ सीओ संजीव कुमार झां ने उच्चाधिकारियों व परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट आने पर ही आगे कुछ कह पाने की बात कह रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List