सिपाही की रिपोस्टिंग बनी चर्चा का केन्द्र
उन्नाव पुलिस ने एक सिपाही की दुबारा रिपोस्टिंग के लिए बदले नियम
चर्चित सिपाही ललऊ खेड़ा चौकी क्षेत्र में अवैध वसूली के लिए रहा है चर्चित
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस जहां कानून व्यवस्था को सुद्दड़ करने के लिए प्रयासरत है वही जिले के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारी अवैध कार्यों में रहने वाले सिपाहियों के लिए मददगार बनी है। आपको बताते चले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ललूऊ खेड़ा पुलिस चौकी में करीब 3 वर्षों से तैनात रहे चर्चित सिपाही कृष्णानंद मौर्य
को सदर तहसील स्थित काशीराम पुलिस चौकी भेजा गया था लेकिन दो दिन ड्यूटी करने के बाद चर्चित सिपाही कृष्णानंद मौर्य ने सेटिंग के सहारे एवं एसपी ऑफिस में अक्सर घूमने वाले अपने सजातीय मित्र के सहयोग से दुबारा ललऊ खेड़ा पुलिस चौकी में रिपोस्टिंग करा ली है। सूत्रों के अनुसार ललऊ खेड़ा चौकी
क्षेत्र में अवैध कार्यों के कारण मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले चर्चित सिपाही कृष्णानंद मौर्य की विशेष पकड़ है क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्य, एवम जन शिकायतों के निस्तारण में होने वाली काली कमाई का सूत्रधार यही चर्चित सिपाही है। ललऊ खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में होने वाले अवैध कार्यों में सबसे प्रमुख देह व्यापार है
गदन खेड़ा बाईपास स्थित एक बार के पीछे एक मकान से देह व्यापार कराया जा रहा है जिसकी भनक ललऊ खेड़ा पुलिस चौकी को हैं लेकिन कार्यवाही शून्य है। सूत्रों की माने तो देह व्यापार चलाने वाला संचालक चर्चित सिपाही कृष्णानंद मौर्य को हर महीने वसूली की एक मोटी रकम मिलती है जिसका मोह सिपाही कृष्णानंद मौर्य को ललऊ खेड़ा चौकी से नहीं छोड़ रहा है।

Comment List