बीकापुर में रेल के इंजन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत

बीकापुर में रेल के इंजन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की हुई दर्दनाक मौत

अयोध्या। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज रेलखंड के जलालपुर रेलवे क्रासिंग के समीप रविवार सुबह करीब 11 बजे रेल इंजन की चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक युवक की रेल ट्रैक के बाहर खड़ी बाइक से उसकी पहचान बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही सराय भनौली निवासी विनय यादव उर्फ बिन्नू पुत्र दूधनाथ यादव के रूप में की गई। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। बताया गया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते मृतक युवक विनय यादव जब रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो रेल ट्रैक से कुछ पहले अपनी बाइक खड़ी कर दिया।

और रेल ट्रैक के पास चला गया। इसी दौरान अयोध्या की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रहे रेल इंजन की चपेट में जाने से मौत हो गई। बताया कि मृतक विनय यादव कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार और अवसाद में चल रहा था। दवा उपचार कराया जा रहा था। रेल इंजन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान विजय गौड़ ने बताया कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। अभी विवाह नहीं हुआ था। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है जांच पड़ताल की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel