मैलानी थाना प्रभारी एसएचओ के नेतृत्व में दोबारा हुई चोरी

मैलानी थाना प्रभारी एसएचओ के नेतृत्व में दोबारा हुई चोरी

मैलानी खीरी। मैलानी कस्बे के मैन बाजार में शनिवार की देर रात तीन अज्ञात चोर एक ज्वेलर्स के यहां लाखों की चोरी कर दुकान में लगे सीसी कैमरो का डीवीआर भी ले गए,पड़ोस के किराना व्यापारी के यहां केवल ताले ही तोड़ पाए,वहीं थोड़ी दूर पलिया रोड पर एक देसी शराब की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में पड़ी नगदी व दुकान में लगा वाई-फाई सीसी कैमरा भी उखाड़ कर ले गए। लखीमपुर से आयी फॉरेंसिक टीम ने फॉरेंसिक जांच के लिए मौके पर से सबूत जुटाए।
 
एक महीने के अंदर दूसरी बार हुई चोरी की घटना से कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश फैला हुआ है,कस्बे के नगर पंचायत अध्यक्ष पति भवानी शंकर माहेश्वरी के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाही के लिए एक ज्ञापन लखीमपुर से चोरी की घटना की जांच के लिए मैलानी पहुंचे सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह यादव को दिया है।
 
व्यापारियों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए भीरा थानाध्यक्ष निराले तिवारी भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।मैलानी कस्बे में शनिवार की देर रात लगभग 3 बजे के आसपास तीन अज्ञात चोरों ने कस्बे के आरएस ज्वैलर्स,देसी शराब की दुकान पर जहां चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं एक किराना व्यापारी की दुकान के केवल ताले ही तोड़ पाए।
 
सर्राफा व्यापारी सचिन सोनी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की देर रात उनकी ज्वेलरी की दुकान से अज्ञात चोर लगभग 3 किलो पांच सौ ग्राम चांदी के आभूषण एवं 22 ग्राम सोना सहित दुकान में सीसी कैमरो के डीवीआर को चोरी करके ले गए हैं।लखीमपुर सदर पुलिस क्षेत्राधिकार संदीप सिंह यादव ने बताया कि सर्राफा व्यापारी द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,कस्बे में हो रही चोरी की घटनाओं को ना रोक पाने एवं लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।
 
कस्बे में गस्त ना होना बना चोरी का कारण
सर्राफा व्यापारी के यहां चोरी की घटना को पुलिस कप्तान द्वारा गंभीरता से लेते हुए का गोला के बाहर ड्यूटी होने के कारण सीओ लखीमपुर सदर संदीप सिंह यादव को मैलानी भेजा गया, मौके पर मौजूद सैकड़ो व्यापारियों ने बताया कि पुलिस द्वारा गस्त नहीं की जाती जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं बीती 30 सितंबर को कस्बे की पांच दुकानों के ताले टूट गए थे,फिर भी मैलानी पुलिस द्वारा उसको गंभीरता से नहीं लिया गया और पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाते हुए महीने के अंदर ही दूसरी चोरी को चोरों ने अंजाम दे दिया।
 
चोरी की घटनाओं से परेशान कस्बे के व्यापार मंडल के दोनो गुटो ने संयुक्त बैठक की
कस्बे में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने कस्बे के दोनों व्यापार मंडल पदाधिकारी के साथ एक संयुक्त बैठक की,बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों ने मैलानी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए।व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा(मिश्रा गुट) एवं अमित अरोड़ा(कंछल गुट) ने संयुक्त रूप से कहा की पुलिस द्वारा 7 दिनों के अंदर चोरी का खुलासा नहीं किया गया तो व्यापार मंडल अपनी दुकान बंद कर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।
 
व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए व्यापारियों की बैठक में पहुंचे लखीमपुर सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह यादव ने व्यापारियों को कस्बे में हुई चोरी का शीघ्र खुलासा करने एवं लापरवाह कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।बैठक में लखीमपुर से आए सर्विलांस प्रभारी शिवकुमार,थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार,नगर पंचायत अध्यक्ष पति भवानी शंकर महेश्वरी,व्यापार मंडल महामंत्री प्रदीप शर्मा,प्रवीण खन्ना,डीके लाला,अशोक गर्ग,महेश अग्रवाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल,गोपाल सिंघल,संजय शर्मा,ठाकुर विजय सिंह,वीरपाल यादव सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहें।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel