जिला विज्ञान क्लब ने बालकों को दिलाई मिशन शक्ति शपथ

जिला विज्ञान क्लब ने बालकों को दिलाई मिशन शक्ति शपथ

सिरसागंज- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के कार्यालय पर जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने सरकार द्वारा प्रेषित मिशन शक्ति की शपथ बालकों को ग्रहण कराई।
 
अश्वनी कुमार जैन ने बालकों को मिशन शक्ति की शपथ ग्रहण कराते हुए भारत के जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैं शपथ लेता हूँ कि सदैव बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान करूँगा और उनके अधिकारों की सुरक्षा करूँगा। मैं प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से अपने कृत्यों, शब्दों तथा कर्मों से किसी बालिका या महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का हनन नहीं होने दूँगा। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं बालिकाओं व महिलाओं को उनके विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने में अपना पूरा योगदान दूँगा। उन्होंने बालकों को मिशन शक्ति के विषय में बताते हुए नारी स्वावलंबन, नारी सुरक्षा एवं नारी सम्मान पर जोर दिया।
 
इस अवसर पर रितिक बघेल, ब्रज मोहन, कृष्णा, महेंद्र सिंह, अयाज, मोहन, मीर खान, अनीश खान, राज खान, शुभम जैन, लोकेश यादव, अनुराग, अनुज कुशवाह, रितिक कुशवाह, शिवम कुमार, विकल्प शर्मा, शुभम जादौन, करन, रोहित गौतम आदि उपस्थित रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel