मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर प्रेसवार्ता सम्पन्न

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर प्रेसवार्ता सम्पन्न
हज़ारीबाग/झारखण्ड- कृष्णा कुमार
समाहरणालय सभाकक्ष में शुक्रवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर सहायक समाहर्ता (प्रशिक्षु आईएएस) सुलोचना मीणा तथा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर सहायक समाहर्ता ने कहा लोकतंत्र के महापर्व में सबों की अपनी भागीदारी अनिवार्य है। लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है। उन्होने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा सभी मतदाताओं को चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं उसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग द्वारा निर्धारित तिथियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। मतदाता सूची में नाम शामिल करने, नाम विलोपन एवं त्रुटि में सुधार हेतु दिनांक 7 अक्तूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने हेतु तिथि निर्धारित है।
प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निष्पादन हेतु दिनांक 26 दिसंबर 2023 की अन्तिम तिथि निर्धारित है। दिनांक 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। दिनांक 28 एवं 29 अक्तूबर 2023 एवं 04 व 5 नवंबर 23 को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित है। छूटे हुए मतदाताओं को विशेषकर Transgender, Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs), Sex Workers, 80+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन Homless People, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिनांक 28 नवम्बर से 03 दिसंबर 2023 तक समावेशी सप्ताह का आयोजन करने हेतु तिथि निर्धारित है। इस मौके पर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत आज पूर्वाहन 11.00 बजे से मध्याहन 12.00 बजे के मध्य सभी पदाधिकारियों, कर्मियों, सभी जन प्रतिनिधियों एवं आम जनों के द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वहाँ उपस्थित बीएलओ के साथ सेल्फी एवं फोटो लेकर अपने सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर #ProudOfMyBLO के साथ पोस्ट करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स में पोस्ट किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List