25 परीक्षा के केन्द्रों पर PET की परीक्षा शुरू, प्रथम पाली की परीक्षा मे अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद दिया गया प्रवेश 

25 परीक्षा के केन्द्रों पर PET की परीक्षा शुरू, प्रथम पाली की परीक्षा मे अभ्यर्थियों को तलाशी के बाद दिया गया प्रवेश 

सीतापुर जनपद सीतापुर में PET की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है पुलिस की कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी की निगरानी के बीच सुबह 10:00 बजे से प्रथम पाली की परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2023 को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी व अन्य कर्मिक समय से परीक्षा केंद्र पर तैनात है।
 
जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार परीक्षा दो दिवसों में 4 पलियों में होगी आज पहली पाली सुबह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे और दूसरी पाली अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे सम्पन्न होगी 29 अक्टूबर को भी परीक्षा का यही समय रहेगा 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 45504 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। जिसे सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 26 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा के दौरान कोई अभ्यर्थी अनुचित साधन का प्रयोग न करे।
 
यह सुनिश्चित किया जाये परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के दौरान गहनता पूर्वक जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया है डीएम ने निर्देश दिए है कि सभी संबंधित अधिकारी भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं को अवश्य देखें जिससे अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देश हैं कि परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है केन्द्र के आस-पास सभी साइबर कैफे एवं फोटोकापी की दुकानें नियमानुसार बन्द रखी गयी है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel