संगठित सिंडीकेट के द्वारा की जा रही यूरिया खाद की कालाबाजारी
भ्रष्ट गोदाम प्रभारी पर मेहरबान पीसीएफ प्रबंधक।
On
उक्त मामले में जब गोदाम प्रभारी से फोन करके उनसे जानकारी लेने का प्रयास करने पर अश्लील शब्दों क्यों मेरी----- मैं घुसे हो मैं सो रहा हूं।किस सक्षम अधिकारी के आदेश से गांव के एक प्राइवेट व्यक्ति के पास रखी जाती है गोदाम की चाबी।मामले की लिखित शिकायत डी आर कोऑपरेटिव व सहायक निबंधक सहकारिता से कर की कार्रवाई किए जाने की मांग।
लखीमपुर खीरी। सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी जनपद में भ्रष्टाचार मकड़ी के जाल जैसा फैलता ही जा रहा है और इसको रोकने के लिए नियुक्त जिम्मेदार अफसर कुंडली मारे बैठे हैं उन्हें मिले गुलाबी नोटों की चकाचौध के आगे कुछ भी दिखाई सुनाई ही नहीं पड़ रहा है मामला कस्बा खीरी टाउन थाना क्षेत्र खीरी के अंतर्गत ग्राम रास्ता सराय में बनी पीसी एफ की खाद् गोदाम के प्रभारी पवन पांडे द्वारा अपने रिटायर्ड पूर्ववर्ती गोदाम प्रभारी के पुत्र के साथ मिली भगत करके किसानों को दी जाने वाली यूरिया खाद किसानों को नाम मात्र वितरण करके वितरण रजिस्टर में फर्जी अंकन करके सीधे प्लाईवुड फैक्ट्री को सप्लाई करके खुलेआम यूरिया खाद की कालाबाजारी का खेल खेला जा रहा है।
ग्रामीणों द्वारा निरंतर मिल नहीं सूचना को देखते हुए जब उक्त मामले की जमीनी पड़ताल को स्वतंत्र प्रभात की टीम रसता सराय गई तो दर्जनों ग्रामीणों ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि प्रतिदिन दो से तीन पिकअप यूरिया खाद की निकासी करके प्लाईवुड फैक्ट्री को बेची जाती है कभी रात को 8:00 बजे तो कभी 9:00 बजे रात को गोदाम से खाद लोड की जाती है इस काले कारोबार के लिए पवन पांडे गोदाम प्रभारी पी सीएफ खाद गोदाम रास्ता सराय द्वारा एक लोकल लड़के को नौकरी पर रखा गया है।
यही रात को गोदाम खोलकर खाद निकलवाता है और लोड करके भिजवाताहै घटना आज के 4 दिन पहले की है कि गांव वालों की मुखवरी पर जब हमारे संवाददाता ने रास्ता सराय गोदाम को रुख किया तो छुट्टी वाले दिन समय करीब 3:00 बजे साम का होगा कि एक पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 32 बी एन 4279 पर यूरिया खाद् लदी खड़ी थी उक्त गाड़ी का फोटो वीडियो बनाते देख प्रभारी द्वारा नियुक्त लड़के ने उक्त की जानकारी सिंडिकेट के सरगना को दी जब तक संवाददाता द्वारा ग्रामीणों से पूरी हकीकत की जानकारी ऑन कैमरा ली जाती इसी बीच गाड़ी नौ दो ग्यारह हो गई।
ग्रामीणों के बताएं अनुसार खाद तीन गोदाम से आती है मरखापुर पहाड़पुर और रास्ता सारी इसका मैनेजमेंट पवन पांडे के द्वारा ही किया जाता है और खाद कहीं से लोड हो पहाड़ापुर या मरखापुर एंट्री पांडे जी के गोदाम पर ही होगी यह गोरख धंधा आज से नहीं अरसे से जारी है ऐसा आरोप ग्रामीणों का है यदि इनके वितरण रजिस्टर पर दर्ज किसानों के नाम और बने हस्ताक्षरों का मिलान उन्हीं किसानों से कर लिया जाए।
और उनके पते का कराया जाए सत्यापन की जाए किसानों से जानकारी तो इनका भ्रष्टाचार खुलकर आएगा सामने गोदाम प्रभारी को सतप्रतिशत खाद् कालाबाजारी का एक हिस्सा होने के आरोपो की होगी पुष्टि और पूरे सिंडिकेट के चेहरे होंगे वेनकाब उक्त मामले की लिखित शिकायत सहायक निबंधक सहकारिता प्रमोद कुमार शुक्ला से कर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी गोदाम प्रभारी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की मांग की गयी है।
गोदाम प्रभारी पवन पांडे के बिगड़े बोल
अवकाश के दिन गोदाम पर यूरिया खाद लदी खड़ी पिकअप देखने के बाद जब संवाददाता द्वारा उनके गोदाम पर यूरिया खाद की भरी पिकअप खड़ी होने व अवकाश के दिन गोदाम के खुलने के विषय में जानकारी करने के लिए जब पवन पांडे के मोबाइल पर कॉल की गई तो पवन पांडे द्वारा जानकारी देने की बजाय अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा क्यों मेरी------- मैं घुसे हो यह है उत्तर प्रदेश सरकार के जिम्मेदार और उपयोगी गोदाम प्रभारी जब मीडिया कर्मियों से इस तरह का व्यवहार और भाषा का प्रयोग होता है तो आम व्यक्ति व किसानों के साथ कैसा किया जाता होगा व्यवहार यह अहम सवाल बना है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
इस इस संबंध में जब समस्त आवश्यक सबूत देते हुए सहायक निबंधक सहकारिता प्रमोद कुमार शुक्ला से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच कर कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी वही जब डी आर कोऑपरेटिव दीपक सिंह से उनके मोबाइल पर कॉल करके उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कहा समस्त जानकारी हमारे इसी नंबर पर भेजें मामले में जांच कर कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List