हिरासत में हिस्ट्रीशीटर की मौत, हत्या का आरोप

 पुलिस ने अचानक सीने में दर्द होने से मौत होना बताया।

हिरासत में हिस्ट्रीशीटर की मौत, हत्या का आरोप

पीलीभीत। बरखेड़ा पुलिस की हिरासत में हिस्ट्रीशीटर वशी खां उर्फ पहलवान की बृहस्पतिवार रात मौत हो गई। शरीर पर चोटों के निशान देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया। वहीं एसपी ने रात में अचानक तबीयत खराब होने से मौत होने की बात कही है।
 
बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव पहाड़गंज की शबाना उर्फ मीत बेगम ने बताया कि बृहस्पतिवार रात साढ़े सात बजे तीन गाड़ियों से पुलिसकर्मी उसके घर आए। अंदर घुसकर पति वशी खां और घर के अन्य लोगों को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस वशी खां का वारंट होने की बात कहकर उसे पकड़कर ले गई। गांव के चौराहे व मुख्य मार्ग पर भी वशी खां को पीटा। बरखेड़ा थाने पहुंची शबाना को पति से मिलने नहीं दिया। शुक्रवार सुबह उसे पति की मौत की सूचना दी गई।
 
पोस्टमार्टम हाउस पर शव अंदर कमरे में ले जाते वक्त परिजनों ने देखा कि वशी के सिर पर पट्टी बंधी हुई थी और शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे। यह देखकर परिजन भड़क गए और हंगामा किया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में जैसे-तैसे पोस्टमार्टम कराया गया।
 
एसपी अतुल शर्मा का कहना है कि पीटने का आरोप बेबुनियाद है। हिरासत में लेने के बाद वशी के सीने में रात में दर्द हुआ था। वशी को सीएचसी और फिर बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां उसकी मौत हो गई। वशी हिस्ट्रीशीटर था, उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। चोरी के मामले में उसे पूछताछ के लिए लाया गया था।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel