केरल ब्लास्ट को लेकर मुंबई में हाई अलर्ट जारी, धार्मिक स्थलों पर हाई सेक्युर्टी

Keral Blast: केरल में ईसाइयों की एक सभा में 29 अक्टूबर यानी रविवार को तीन सीरियल धमाके हुए हैं, जिसकी बात पुरे केरल में अफरा तफरी मच गई है। इन धमक में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
केरल में हुए इस बेहद बड़े धमाके के बाद मुंबई और पुणे में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे कि केरल में जहां यह धमाका हुआ उसे घटना स्थल पर 2000 लोग मौजूद थे। यानी बड़े स्तर पर लोगों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्यों से इस धमाके को किया गया था। वही हिसाब से के बाद अब मुंबई और पुणे में यहूदी धर्म के लोगों के धर्म स्थलों पर हाई लेवल सिक्योरिटी लगा दी गई है। केरल में हुए धमाके के बाद पुलिस प्रशासन अधिक अलर्ट हो गया है।
केरल की एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। इस धमाके के बाद केरल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बातचीत की है और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
बता दें कि यह घटना उसे समय हुई जब कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना चल रही थी। इस घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से बातचीत की है। विस्फोट के बाद उन्होंने राज्य की स्थिति का जायजा लिया है। वहीं घटना के बाद एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर पहुंचकर घटना के स्थिति की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी मिलने के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलामासेरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल धमाके की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि मौके पर एक से ज्यादा धमाका तो नहीं हुआ। अधिकारी के मुताबिक, धमाका कथित तौर पर एक ईसाई समूह के कन्वेंशन सेंटर पर हुआ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List