शिक्षक सभा का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर ओम सिंह का हुआ स्वागत
On

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज:- समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक में शिव ओम सिंह पटेल को शिक्षक सभा का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन के अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने तो संचालन रवीन्द्र यादव रवि ने किया।
पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से प्रत्येक बूथ स्तर पर छान बीन कर जिनके नामों में त्रुटी हो या जो अट्ठारह वर्ष पूर्ण किए हों ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका नाम वोटर लिस्ट में चढ़वाने का कार्य तीर्वता से प्रारम्भ कर दें।
रवीन्द्र यादव रवि ने कहा भाजपा सरकार षणयंत्र कर नाम कटवाने का काम कर रही है ऐसे में कार्यकर्ताओं को सजग रहकर कार्य करना होगा।
अध्यक्षता कर रहे राजेश कुमार गुप्ता ने सर्व समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने और उनके हर सुख दुख के भागीदार बन कर सच्चे समाजवादी बनने के आह्वान किया।सभी समाजवादी साथियों ने शिव ओम सिंह पटेल को एक एक कर फूल माला पहना कर बधाई दी।
बधाई देने वालों में राजेश गुप्ता रवीन्द्र यादव रवि ,मोईन हबीबी ,नेपाल सिंह पटेल ,महेंद्र निषाद ,हरी ओम साहू ,मोहम्मद ग़ौस ,भोला पाल , हरीशचंद्र श्रीवास्तव , मोहम्मद यूसुफ अंसारी , अंकित पटेल ,पंकज साहू , सैय्यद मोहम्मद हामिद , मोहम्मद सऊद , संतोष कुमार निषाद , रवीन्द्र गुप्ता ,सैय्यद आसिफ हुसैन ,ताहिर उमर ,अरशद नक़वी ,नन्हे मंसूरी ,अनिल ,राजेश सिंह यादव ,
सुशील कुमार ,अरशद हुसैन , मोहम्मद सैफ , उपेन्द्र कुमार यादव , मोहम्मद शाह आलम ,अजय यादव ,कमाल कुरैशी ,राजेश कुमार सैनिक ,जय भारत यादव ,शरद सिंह पटेल , योगेश कुमार ,गौरव वर्मा , सुभाष केसरवानी ,आरती पाल , दिनेश प्रजापति आदि शामिल रहे।
- Article Page, end of article
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

21 Aug 2025 21:51:29
फर्जी मुकदमों के खिलाफ मोर्चा – सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह से मिले संपादक राजीव शुक्ला
अंतर्राष्ट्रीय

18 Aug 2025 12:44:43
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उनसे...
Online Channel
राज्य

Comment List