हत्या के प्रयास मामले में आरोपी प्रधान के साथ सलेमपुर पुलिस की कहीं दुरभि संधि तो नहीं 

सप्ताह बाद भी पुलिस की गिरफ्त से आरोपी दूर 

हत्या के प्रयास मामले में आरोपी प्रधान के साथ सलेमपुर पुलिस की कहीं दुरभि संधि तो नहीं 

देवरिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट और हत्या के प्रयास मामले में सलेमपुर कोतवाली की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। आलम यह है कि  एक सप्ताह बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। मामला कोतवाली सलेमपुर के सोनबरसा गांव का है। गम्भीर रूप से घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज तो कर लिया परंतु मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद बताए जाते हैं। इस मामले में सलेमपुर पुलिस और आरोपी प्रधान के मध्य दूरभि संधि की बू आ रही है।
 
गंभीर रूप से घायल कुलदीप के भाई हरिशंकर ने बताया कि मेरे भाई के ऊपर गत दिनांक 19 अक्टूबर को गांव के ही दबंग प्रधान मनोज और उनके समर्थकों ने बुरी तरह से सिर पर रॉड से जनलेवा हमला कर दिया था बीच बचाव करने पर दबंगों द्वारा मुझे भी मारा पीटा गया। आगे बताया कि दबंगों द्वारा घूम घूम कर कहा जा रहा है कि मेरी थाने में अच्छी पहुंच है। हम लोगों का कुछ भी नहीं होगा। हम लोग इससे भी बड़ी धाराओं में जमानत कराएंगे। पीड़ित कुलदीप ने बताया कि मेरे व मेरे परिवार की कभी भी दबंग प्रधान मनोज यादव के द्वारा हत्या कराई जा सकती है। उसने कहा कि यदि ऐसी कोई घटना घटित होगी तो सारी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान मनोज के साथ प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेई की होगी। 
 
क्या कहना है प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सलेमपुर का
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेई ने बताया कि 307 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है और विवेचना जारी है। डाक्टर के बयान के बाद ही कोई कारवाई की जाएगी। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel