11हजार वोल्ट की चपेट में आने से अधेड़ था झुलसा, इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत, प्रशासनिक अधिकारियों के मान मनौव्वल पर हुआ अंतिम संस्कार

11हजार वोल्ट की चपेट में आने से अधेड़ था झुलसा, इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में हुई मौत, प्रशासनिक अधिकारियों के मान मनौव्वल पर हुआ अंतिम संस्कार

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित मंजनाई फीडर पर 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव की लापरवाही के चलते विद्युत पोल पर चढ़े भगवान दास गंभीर रूप से झुलस गए थे। स्थानीय लोगों ने घायल अधेड़ को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले गए थे। 
 
जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई।
 पोस्टमार्टम के बाद अधेड़ का शव घर पहुंचते ही परिवारीजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए तथा शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए अपनी मांगों की जिद पर अडें हुए थे।
 
जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह पुलिस फोर्स एवं एसडीओ मिल्कीपुर अमित सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों के मान मनौव्वल में जुट गए, मृतक के परिजनों के राजी होने पर उप खंड अधिकारी अमित सिंह ने मृतक की पत्नी रानी देवी को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। तथा विभागीय सहायता दिलाने की बात भी कहीं तब परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
 
बता दे की बीते 21 अक्टूबर की दोपहर बाद करीब 3:30 संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र यादव अलीपुर खजूरी गांव में 11 हजार बोल्ट लाइन को ठीक करने के लिए अपने सहयोगी भगवान दास को चढ़ाए थे। तभी विद्युत सप्लाई संचालित हो गई जिसके चलते भगवान दास गंभीर रूप से झुलस गया था। ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज के दौरान 29 अक्टूबर की रात मौत हो गई थी। शव गांव पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीण मृतक के शव को लेकर विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने की फिराक में थे लेकिन समय रहते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शांत कराकर मृतक भगवान दास के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं मृतक की पत्नी रानी देवी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस को तहरीर दिया है खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया था।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel