जो करे ताकत का दुरुपयोग वह राष्ट्रवादी नहीं: वरुण गांधी
On

पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी ने कहा कि ईमानदार नेता कभी अपना जमीर नहीं बेचता। किसी के ऊपर अत्याचार नहीं करता। उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम होती है। उन्होंने कहा कि जो नेता लोगों का दमन करे और ताकत का दुरुपयोग करे वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ईमानदार नेता कभी अपना जमीर नही बेचते, किसी के ऊपर कभी अत्याचार नहीं करते। उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम होती है।
वो अपनी ताकत का इस्तेमाल दूसरों को ऊंचा उठाने के लिए करते हैं। कहा कि इतने साल हमको यहां हो गए, हमने कभी किसी पर अत्याचार नहीं किया। किसी में झगड़ा नहीं करवाया, जबकि राजनीति में ऐसे लोग भी हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी स्तर तक गिर जाते हैं। बोले- जो दमन करे, जो दबाव डाले और लोगों को पीड़ित करे, जो अपनी ताकत का दुरुपयोग करे, अत्याचार करे वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता। भले ही वह कोई भी नारा लगाए। भारत माता की जय तभी होगी जब सबके सपनों की बराबर की कीमत होगी।
जब सबको बराबर के अधिकार मिलेंगे। उन्होंने लगातार बढ़ती बेरोजगारी और अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए।
वरुण गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे। सांसद वरुण गांधी का बीसलपुर के मानपुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने बिलसंडा ब्लॉक के ग्राम चरखौला, मझगवां, मरौरी घनश्यामपुर, मार, नवदिया मोहनपुर, भदेन कंजा, अमखेड़ा, जलालपुर मरेना, मन्निया, जयपालपुर शिवुआपुर, करेली, रांठ आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List