6.72 करोड़ से होगा जिले की 31 सड़कों का निर्माण

6.72 करोड़ से होगा जिले की 31 सड़कों का निर्माण

पीलीभीत। कई माह से खस्ताहाल सड़कों का दंश झेल रहे ग्रामीणों को अब राहत मिलने वाली है। शासन ने बेहद खराब 31 लिंक मार्ग बनवाने के लिए 6.72 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू करा दी है। जिले के लोगों को इस समय शासन स्तर से सड़कों के मामले में काफी सुविधा मिल रही है। अभी हाल ही में मंत्री जितिन प्रसाद ने कई सड़कों की सौगात दी थी।
 
इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने भी अपनी निधि से सड़कें बनाए जाने की मंजूरी दे दी। अब लोक निर्माण विभाग की ओर से पूर्व में भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए जिले की 31 लिंक सड़कों को बनाने की हरी झंडी देते हुए 6.72 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया है। यहां बता दें कि इन सड़कों की हालत काफी दयनीय है। अधिकांश सड़कों से तो लोगों का पैदल निकलना भी दूभर है। शासन से सड़कों की मंजूरी मिलने से ग्रामीणों में खुशी है।
 
इन लिंक मार्गों की सुधरेगी हालत
पूरनपुर नवदिया लिंक मार्ग, प्रसादपुर से नवदिया मकसूदपुर मार्ग, सिरसा सरदाह मेन लिंक मार्ग, शाहगढ़ संडई मार्ग से गांव बंगला मार्ग, पीलीभीत बस्ती मार्ग से भूडा सरैंदा, अभयपुर मुस्तकिल शाहगढ़ मार्ग, बानगंज से जाटो वाली गौटिंया, बांसखेड़ा संपर्क मार्ग, कुर्रा लिंक मार्ग सहित कुल 31 लिंक मार्ग शामिल हैं। 31 सड़कों की मंजूरी मिली है। इसके निर्माण के लिए बजट भी जारी हो गया है। निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel