नगर से निकलने वाली परंपरागत श्रीराम शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
कई आकर्षक झांकियां से सुसज्जित इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।
उन्नाव गंजमुरादाबाद नगर के रामलीला मैदान में आयोजित हो रहे रामलीला मंचन कार्यक्रम में गुरुवार को धनुष भंग रामविवाह लीला के बाद शुक्रवार को एक विशाल श्रीराम बरात शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमे भगवान श्रीराम लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न, गुरु विश्वामित्र, दशरथ, आदि सहित कई झांकियां शामिल हुई
इस यात्रा में आधुनिक वाद्ययंत्रों पर भक्ति धुनों पर भक्त नाचते गाते यात्रा में शामिल हुए यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर मुख्य सदर बाजार होती हुई मोहल्ला खत्रियाना, बड़ी बाजार, गढ़ी, मिश्राना, कछीयाना आदि मोहल्लों से होती हुई नगर भ्रमण के बाद पुनः नियत स्थान पर समाप्त हो गई।
यात्रा के दौरान अनेक भक्तो द्वारा झांकियो की आरती व पूजन कर यात्रा में शामिल भक्तो के लिए प्रसाद का वितरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार, सीतेष सिंह, पीयूष शुक्ल, रामनरेश कुशवाहा, पंकज शुक्ल, संदीप रस्तोगी, पंकज शुक्ल, रामसजीवन, लाखन यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List