एसडीएम ने पराली ना जलाने के दिए आदेश आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले आम जलाई जा रही खेतों में पराली

एसडीएम ने पराली ना जलाने के दिए आदेश आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले आम जलाई जा रही खेतों में पराली

हरदोई।  थाना टड़ियावा व अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली व थाना हरियावा के गाव लाह पुरवा में अवैध रूप से धान की कटाई कर रही  बिना एस एमस मशीनों के खिलाफ कोई अधिकारी नहीं कर रहा कार्यवाही प्रशासन से बेखौफ होकर मिली भगत कर धड़ल्ले से भारी मात्रा में कर रहे हैं कटाई  कुछ दिन पहले ही एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने किसानों की बैठक कर खेतो में पराली ना जलाने की बात कही थी परली जलाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी बिना एस एमस कंम्पायन मशीनों द्वारा  फसल के बड़े-बड़े टुकड़े कर खेतो में हि छोड़ देती है तो किसानों को मजबूरी में खेतों में ही पराली में आग लगानी पड़ती है जो प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel