सुलतानगंज थाना से दो मोबाइल 100 कारतूस व मैगजीन लेकर फरार, दो लोग गिरफ्तार

सुलतानगंज थाना से दो मोबाइल 100 कारतूस व मैगजीन लेकर फरार, दो लोग गिरफ्तार

भागलपुर सुल्तानगंज थाने से  मोबाइल 100 कारतूस और मैगजीन लेकर हुए फरार । दो लोगो को किया गिरफ्तार भागलपुर पुलिस की बड़ी सफलता 10 घंटे के अंदर एक  अपराधी को धर दबोचा। छापेमारी टीम में शामिल  पुलिस पदाधिकारी को एसपी द्वारा किया जाएगा सम्मानित लापरवाही आठ पुलिसकर्मी पर  कड़ी कार्रवाई। भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना से एक नाबालिक चोर ने दो मोबाइल 100 कारतूस दो  मैगजीन लेकर फरार  गया। हालांकि देर रात उसे पुलिस द्वारा छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया । सोमवार की रात कुछ ग्रामीण ने चोरी के आरोप में एक नाबालिक विक्रम दास को पड़कर सुल्तानगंज पुलिस के हवाले किया था। नाबालिक  होने के वजह से हालत में बंद करके नहीं रखा गया था।

फिर उसके बाद मंगलवार  सुबह मौके देखकर उक्त नाबालिक विक्रम दास ने दो मोबाइल 100 कारतूस और एक मैगजीन लेकर थाने से भाग गया । वही पुलिस के बीएमपी का मैगज़ीन सहित गोली और मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद भागलपुर एसपी के निर्देश पर डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दे शाम छापेमारी कर 10 घंटे के अंदर उक्त नाबालिक चोर विक्रम दास को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। उनके पास से पुलिस ने मैगज़ीन सहित 25 कारतूस मोबाइल  बरामद  कर लिया गया।

उसके निशानदेही पर मसुदनपुर थाना क्षेत्र के भीम किता गांव से कुंदन चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास पांच गोली मोबाइल और अन्य सामान के साथ दबोचा गया। बताया जा रहा है कि वह उपसरपंच का पति है।  इस मामले को लेकर भागलपुर एसपी आनंद कुमार ने बताया की गोली चोरी मामले में एक नाबालिग चोर विक्रम दास के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है।इस मामले में आठ पुलिसकर्मी पर कड़ी करवाई की गई है। टीम में शामिल डीएसपी समेत अन्य को पुरस्कृत किया जायेगा। छापेमारी टीम में शामिल सुल्तानगंज थानेदार प्रिया रंजन हमेशा कौन बाथ अकबरनगर  पुलिस टीम  सामिल थी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel