जेएसएलपीएस के द्वारा बेला पंचायत सचिवालय में की गई रंगोली प्रतियोगिता

जेएसएलपीएस के द्वारा बेला पंचायत सचिवालय में की गई रंगोली प्रतियोगिता

जेएसएलपीएस के द्वारा बेला पंचायत सचिवालय में की गई रंगोली प्रतियोगिता

स्वतंत्र प्रभात मिथुन कुमार चौपारण हजारीबाग झारखंड

चौपारण | प्रखंड के बेला पंचायत सचिवालय में पंचायत स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता जेएसएलपीएस के द्वारा आयोजित किया गया जिसका मुख्य अतिथि बेला पंचायत मुखिया ममता कुमारी साथ में पंचायत समिति सदस्य कुमारी खुशबू गुप्ता उप मुखिया नजमीन खातून और जेएसएलपीएस की महिलाएं रिहाना खातून सोनी देवी शोभा देवी संजू देवी रीमा सिंह तेजवानी देवी अनु कुमारी और मुन्नी देवी राजनीति देवी तथा अनेक महिलाएं उपस्थित हुई सभी महिलाओं ने बड़ा ही रोचक तरीके से रंगोली बनाया इसमें बेला पंचायत में 7 vo है।

नोडल VO मां भद्रकाली को मेडल देने के साथ साथ सभी VO कि महिलायो को प्राइज दिया गया। बहुत ही परिश्रम करके रंगोली बनाई इस रंगोली प्रतियोगिता में रंगोली मुखिया ममता कुमारी के तरफ से दिया गया था यह महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए किया गया और सभी महिलाओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस तरह के कार्यक्रम से महिलाएं बाद ही खुश होती है और उनका मनोबल बढ़ता है उन्हें लगता है कि हमें भी कुछ नया सीखने का मौका मिल रहा है। इस रंगोली का थीम था "नई चेतना बदलाव की"

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel