आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत का शिकायतकर्ता का ना नाम डालकर फर्जी नाम से निस्तारण

आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत का शिकायतकर्ता का ना नाम डालकर फर्जी नाम से निस्तारण

स्वतंत्र प्रभात 
गोण्डा :
 
विकासखंड मनकापुर में तैनात सहायक विकास अधिकारी मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल की धज्जियां उड़ा रहे है। पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायत का शिकायतकर्ता का नाम ना डालकर किसी और नाम से फर्जी निस्तारण किया जा रहा है।इसे लेकर शिकायतकर्ता परेशान हैं और अफसर शासन को शत-प्रतिशत निस्तारण की रिपोर्ट भेजकर मौज काट रहे हैं।
 
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम जनता की शिकायतों का आसानी से निस्तारण कराने के लिए जनसुनवाई पोर्टल लांच कराया है।शासन का मकसद लोगों को घर बैठे इंसाफ दिलाने का है।पर जिले के विकासखंड मनकापुर में तैनात सहायक विकास अधिकारी की मनमानी की वजह से सरकार की इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बताया जाता है कि पोर्टल पर दर्ज होने वाले अधिकतर मामलों की जांच तक नहीं की जाती।अफसर दफ्तर में बैठे-बैठे निस्तारण की रिपोर्ट लगा देते हैं।
 
शिकायतकर्ता से कोई फीडबैक भी नहीं लिया जाता है।शिकायतकर्ताओं के आरोपों को जांच के बिना ही किसी और के नाम से निस्तारण कर दिया जाता है।इसे लेकर शिकायत दर्ज कराने वाले परेशान हैं।वह पोर्टल पर मनमानी की शिकायत भी करते हैं।पर कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं होता।यही वजह है कि आम लोगों का विश्वास अब इस पोर्टल से उठता जा रहा है। ग्राम पंचायत विद्यानगर की निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम पंचायत से लगे गाँव में खड़ंजे को बीच सड़क को जल जीवन मिशन के ठेकेदारों ने खोद कर बड़े-बड़े गड्ढे बना दिए थे और उसको सही नहीं कराया गया था।
 
इसी की शिकायत शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई थी।लेकिन ब्लॉक में बैठे सहायक विकास अधिकारी आंख मूंदकर ऑफिस में बैठकर शिकायतकर्ता के नाम निस्तारण कर दिया है।वही जब इसकी जानकारी एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव से की गई तो उन्होंने बताया कि हमारा काम नहीं है या जल जीवन मिशन का काम है।आपको जहां शिकायत करना हो कर दीजिए शिकायतकर्ता के नाम से कुछ नहीं होता है केवल संदर्भ संख्या सही होना चाहिए।
- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। कर्नाटक के महादेवपुरा की मतदाता सूची में कथित हेरफेर के जिस मामले को राहुल गांधी जनता...

अंतर्राष्ट्रीय

प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ-उत्तर प्रदेश  लखनऊ: विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को एक दलित महिला के माध्यम...

Online Channel