आईजी ने सांसद खेल महाकुंभ के सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया

आईजी ने सांसद खेल महाकुंभ के सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया

बस्ती।
 
शनिवार की देर रात तक संपन्न हुए साँस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र आरके भारद्वाज ने दीप प्रज्वलित करके किया। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ पूरे देश में खाद्य प्राप्त कर रहा है।
 
मेरी शुभकामनाएं हैं कि यहां से निकले बच्चे पूरे विश्व में बस्ती का नाम रोशन करे सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि जूनियर सामूहिक नृत्य में श्री राम पब्लिक स्कूल, बचपन पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी, केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। एकल नृत्य में अतुल, सोनम, अद्विक अग्रवाल, ग्रंथ अग्रवाल, प्रेरणा त्रिपाठी, मनजीत कौर, प्रिंसी शुक्ल, ज्योति सिंह ने प्रतिभाग किया।
 
मंगेश मौर्य, शिवेंद्र सिंह, सलोनी ओझा, सुशांत दुबे ने भाषण में भाग लिया। एकल गायन में खुशी गुप्ता और आराध्या मिश्रा ने प्रस्तुति दिया। सांसद खेल महाकुंभ के आयोजक सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया तथा प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel