प्रशासन ने जेसीबी चलाकर कंम्पनी बाग से हटवाया अतिक्रमण
On
बस्तीl
बस्ती में जिला प्रशासन व नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। अभियान के दौरान टीम ने सख्ती बरती। जिस किसी ने अतिक्रमण के दायरे में रखे सामान को नहीं हटाया, उसे जेसीबी से उखाड़कर हटा दिया गया। इतना ही नहीं एक शोरूम के बड़े जेनरेटर को जेसीबी से उठाकर लादकर उठा ले जाया गया। शाम तीन बजे से शुरू अभियान रात आठ बजे तक जारी रहा।
हालांकि गांधीनगर मुख्य इलाके में टीम यह चेतावनी देते हुए आगे बढ़ गई कि खुद अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा अगले दिन नगर पालिका कर्मी हटाते हुए जुर्माना वसूलेंगे। मंगलवार शाम तीन बजे टीम कंपनी बाग से आगे बढ़ी। नाले के ऊपर या उसके आगे के अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। रामेश्वरपुरी के सामने अतिक्रमण क्षेत्र में रखे एक जेनरेटर को जेसीबी से उठाकर टॉली पर लादा गया और नगर पालिका ने उसे जब्त कर लिया। कंपनी बाग से शुरू हुआ अभियान टाउन क्लब तक चला।
एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने बताया कि एक सप्ताह तक अभियान चलाकर पालिका क्षेत्र कोअतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा। दुकानदारों साथ ही सड़क पर लगे ठेला और दुकानों को हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों को अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है।अगर उसके बाद कोई अतिक्रमण करता है तो जुर्माना भी लगेगा।एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, सीओ सिटी विनय चौहान, ईओ व एसडीएम न्यायिक सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में केएनए उदयभान, वरिष्ठ लिपिक गिरीश सिंह, अमित शुक्ला, रोहित, शुभम यादव मौजूद थे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Dec 2025
13 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List