पटना राजधानी ट्रेन में 50हजार की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।

पटना राजधानी ट्रेन में 50हजार की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई।

स्वतन्त्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।
 
 
  हेड कान्स्टेबल योगेन्द्र कुमार आर पी एफ पोस्ट जी. एम सी हमराह RPSF स्टाफ द्वारा चेकिंग के दौरान  गाडी संख्या 12310 पटना राजधानी के  कोच ए-01 के सीट न. 31 से 34 कुपे में सीट के नीचे एक काले रंग की सफारी ट्राली बैग संदिग्ध हालत में मिला। जिसके सम्बन्ध में बर्थ के आसपास बैठे लोगों से पूछताछ किया गया तो कोच में बैठे किसी यात्री द्वारा ट्रॉली बैग का स्वामित्व स्वीकार नही किया गया। बैग को खोलकर चेक किया गया
 
जिसमें 12 बोतल जानी वाकर रेड लेबल ब्राण्ड एवं 12 बोतल वैलेन्टाइन्स फाइनेस्ट ब्लेन्डेड स्काच व्हिस्की थी। इस प्रकार कुल 24 बोतल विदेशी शराब प्रत्येक 750 ml की बोतले बरामद हुआ। पुनः आस-पास विदेशी शराब की बोतल ले जाने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ की गयी।  ट्रेन के प्रयागराज आने पर उपनिरीक्षक ओमप्रकाश आर पी एफ पोस्ट प्रयागराज हमराह स्टाफ द्वारा गाडी की चेकिंग की गयी तथा एस्कॉर्ट से बैग प्राप्त कर  प्रयागराज जंक्शन पर उतारा गया औऱ प्रयागराज पोस्ट पर लाकर आबकारी विभाग को सूचित किया गया।
 
आबकारी विभाग के श्री अवनीश कुमार पाण्डेय निरीक्षक हमराह स्टाफ के आर पी एफ पोस्ट प्रयागराज जंक्शन पर आने पर उन्हे बरामद विदेशी शराब सुपुर्द की गयी जिनके द्वारा वजरिये फर्द प्राप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जाॅच की जा रही है। बरामदा शराब की कीमत करीबन ₹50,000  है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel