हत्या की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्तों को भेज जेल
12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
On
अम्बेडकरनगर। हत्या की घटना का बारह घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। जनपद के थाना अलीगंज अंतर्गत मोहल्ला काजीपुरा में एक युवक की चाकू से गोदकर गम्भीर रुप से घायल होने के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु सीएचसी टाण्डा ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था।थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था।
जिसके सम्बन्ध में मृतक के भाई ने जमशेद पुत्र शमशाद अली ने एक नामजद तथा एक अज्ञात अभियुक्त पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गई थी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय द्वारा घटना स्थल का भौतिक निरीक्षण कर परिजनों से वार्ता की गई तथा घटना के सफल अनावरण हेतु स्वाट व सर्विलांस तथा थाना स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था।जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा प्राप्त भौतिक साक्ष्यों तथा सर्विलांस टीम की मदद से प्रकाश में आए अभियुक्तों को मुखविर खास की सूचना पर रुस्तमपुर हाइवे से गिरफ्तार कर निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू व कब्जे से मृतक का मोबाईल बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान मो. सुल्तान, अरमान पुत्रगण मो. नसीम, मो. नसीम पुत्र मो. खालीद के रूप में हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से पुलिस टीम द्वारा हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तो बताया कि मृतक नूर आलम अभियुक्त की बहन को कुछ माह पूर्व से आये दिन परेशान करता था जिसको लेकर शनिवार की सुबह करीब 5.20 बजे नूर आलम को किसी बहाने से घर के बाहर बुलाकर चाकू से गोदकर गोदकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था। अलीगंज थाने में तैनात अभय मौर्य द्वारा पूर्व में बेवाना थाने पर भी हत्या का खुलासा किया गया था जिस प्रकरण में विद्यालय के अंदर व्यक्ति को जला दिया गया था ।केवल उसके अवशेष बचे हुए थे परंतु कड़ी मेहनत करते हुए अभय मौर्य ने कंडोम के रैपर के माध्यम से हत्यारे तक पहुंचने में कामयाब हुए।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
15 Dec 2025
15 Dec 2025
13 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 22:42:57
School Holiday: साल के आखिरी महीने दिसंबर का दूसरा सप्ताह अब समाप्त होने जा रहा है। इसके साथ ही उत्तर...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List