अवैध काटा 258 बोटा सगवान और 5400 किलो जलोनी लकड़ी एस एस बी ने किया बरामद

एस एस बी ने अग्रिम करवाई के लिए वन बिभाग को किया सुपुर्द

अवैध काटा 258 बोटा सगवान और 5400 किलो जलोनी लकड़ी एस एस बी ने किया बरामद

सूत्रों की मने तों बिना परमिट के काटे गये 90 सगवान के पेड़
सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग में जहां वन क्षेत्रों में अवैध कटान को लेकर वन विभाग के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि वन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चौकस है और लगतार वन सुरक्षा पर वन विभाग के अधिकारियों की नजर है साथ अवैध वन कटान पर अंकुश लगाया जा चुका है। और बिना हमारे अनुमति यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता के बाद भी लगातार अवैध कटान की घटना वन क्षेत्रों में होना आम सी बात है जो चिंता का विषय है वही एक बड़ा जांच का विषय बना हुआ है इसके जिसका खुलासा लगातार सीमा सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा करने का मामला प्रकाश में आया है।IMG-20240129-WA0015
 
जहां पर सीमा सुरक्षा बल जवानों को सूचना मिलने के बाद उस स्थान पर छापेमारी करने पर बड़ी मात्रा में अवैध कटान के लकड़ी की खेप को पकड़ा है जिसको लेकर एक तरफ तो सीमा सुरक्षा बल के जवानों के कार्यो को लेकर पूरी टीम को प्रशंसा मिल रही है। वही वन क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारियों  की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग चुकी है की बात सामने आ रही है।
IMG-20240129-WA0014
पूरा मामला जनपद बलरामपुर के सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा रेंज का है जहां पर एसएसबी के टीम को गुप्त सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल 9वी वाहिनी की टीम हरकत में आ गई और चिन्हित हुए स्थान पर पहुंचने और छापामारी करने के उपरांत 258 बोटा अवैध सगवान लकड़ियां और 5400 किलो जलोनी बरामद गई है जानकारी मिल रही है। इसका सीजर करवा कर वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द  किया गया है।IMG-20240129-WA0009
 जबकि बनकटवा रेंज में हुए अवैध कटान की वन विभाग को कोई भनक भी नही लगा और इतनी मात्रा में अवैध कटान किया जा चुका एसएसबी जवानों के द्वारा पकड़ने में मिली कामयाबी जो क़ी एक अपने आप में वन सुरक्षा पर बड़ा सवाल उतपन्न हो रहा है जो की एक जांच का विषय है अगर सूत्रों की मने तों बनकटवा रेंज मै वन बिभाग की मिलीभगत के चलते  देशी पेड़ की अवैध कटान आम बात है
IMG-20240129-WA0008
 
- Article Page, end of article

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा महादेवपुरा वोटर सूची में हेरफेर के राहुल के आरोपों का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँचा
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। कर्नाटक के महादेवपुरा की मतदाता सूची में कथित हेरफेर के जिस मामले को राहुल गांधी जनता...

अंतर्राष्ट्रीय

प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराने पर वकील को आजीवन कारावास की सजा और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना
लखनऊ-उत्तर प्रदेश  लखनऊ: विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को एक दलित महिला के माध्यम...

Online Channel