सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय

सीएमओ ने भेजा ईडी को पत्र, 31 जनवरी को सीएम हेमंत से पूछताछ के लिए दिया गया समय

रांची
दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ लैंड स्कैम मामले में ईडी की कार्रवाई के बीच एक नया डेवलपमेंट सामने आया है। सीएमओ की ओर से ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय को ईमेल भेज कर सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री 31 जनवरी को पूछताछ के लिए तैयार हैं। उन्होंने 31 जनवरी का समय दिया है।
 
हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल, ईडी ने अपने 10वें समन में स्पष्ट किया था कि मुख्यमंत्री अगर 29 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए समय नहीं देते हैं तो टीम उनके आवास पर खुद पहुंच जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली में सीएम आवास पर ईडी की टीम के पहुंचते ही झारखंड के ब्यूरोक्रेसी में खलबली मच गई थी। मुख्य सचिव ने अपने आवास पर आला अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।
 
इधर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सभी विधायकों को सीएम आवास बुलाया गया है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री चंपई सोरेन के सीएम आवास पहुंचने के बाद सीएमओ की ओर से 31 जनवरी को पूछताछ के लिए ईमेल जारी हुआ है।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel