बिना आर आर सी सेंटर निर्माण के ही खरीद लिया गया कूड़ा गाड़ी
आखिर क्यों पड़ गई पहले कूड़ा गाड़ी खरीदने की जरूरत, कही कमीशन का खेल तो नही
On

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर। ग्रामीण क्षेत्रों में अब कूड़ा गाड़ी से घरों का कचरा ढोया जाएगा। ग्राम पंचायतों में बनाए गए सेंटर पर कचरे का निस्तारण किया जाएगा।इसके बनने से नगरपालिका की तर्ज पर गांव के लोगों का कूड़ा ठेला, कूड़ा गाड़ी ई- रिक्शा के माध्यम से आरआरसी सेंटर ले जाया जाएगा। जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है जिसमें आरआरसी सेंटर बनने के साथ ई-रिक्शा आदि की व्यवस्था कर कूड़ा-प्रबंधन करना है।जिसमें गोबर सहित गीला और सूखा कूड़ा अलग-अगल रखा जाएगा। गीले कूड़े का प्रबंधन कर उससे खाद बनाया जाएगा।
जबकि सूखे कूड़े में से धातु आदि निकालकर उसे बाजार में बेचा जाएगा।योजना के मुताबिक घरों से निकालकर डस्टबिन में रखा गया।सूखा व गीला कचरा प्रत्येक सप्ताह कूड़ा गाड़ी ई-रिक्शा से कचरा निस्तारण केंद्र पहुंचाया जाएगा। इसके लिए सफाईकर्मियों को लगाया जाएगा। केंद्र पर सूखा व गीला कचरे का निस्तारण किया जाएगा। कूड़ा गाड़ी ई-रिक्शा की खरीद व कचरा निस्तारण केंद्र तकरीबन तैयार होने के बाद पंचायतराज विभाग सेंटर संचालित करने की तैयारियों में जुटा है। सूखा व गीला कचरा डस्टबिन में डालने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर दिया जा रहा है।
लेकिन कुछ इससे हटकर मामला सुनने में आ रहा है कि अकबरपुर ब्लॉक के डीहभियाह में बिना केंद्र बने ही कूड़ा गाड़ी ई- रिक्शा की खरीद फरोख्त कर ली गई है। ऐसी स्थिति में नियमानुसार पहले सेंटर का निर्माण होना था और फिर बाद में उससे संबंधित सुविधाओं के बारे में विचार करना था कहीं न कहीं इस प्रकार ग्राम विकास अधिकारी और प्रधान की नजरे विकास के लिए आए मद में बंदर बाट करने की स्थिति प्रतीत हो रही है।अगर इस खबर में जिम्मेदार अधिकारी को सत्यता प्रतीत होती हो तो कार्यवाही कर उक्त जिम्मेदार कर्मचारी के प्रति कार्यवाही करने की जरूरत है।
- Article Page, end of article
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

23 Aug 2025 18:46:44
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो प्रयागराज। कर्नाटक के महादेवपुरा की मतदाता सूची में कथित हेरफेर के जिस मामले को राहुल गांधी जनता...
अंतर्राष्ट्रीय

24 Aug 2025 21:02:35
लखनऊ-उत्तर प्रदेश लखनऊ: विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने मंगलवार को एक दलित महिला के माध्यम...
Online Channel
खबरें

Comment List