जनपद के 70% पंचायत भवनों पर लटकता मिला ताला नहीं मिले कोई कर्मचारी
जनपद में पंचायत भवनों को प्रयोग में नहीं ला पा रहे हैं ग्राम पंचायत अधिकारी पंचायत सहायक
On

बस्ती l
बस्ती जिले में सभी विकास खंड बहादुरपुर दुबौलिया हरैया कप्तानगंज विक्रमजोत परशुरामपुर रुदौली साउघाट रामनगर सभी ब्लाकों अधिकतर पंचायत भवनों ताला लटकता रहता है ना तो वहां रोजगार सेवक पंचायत सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी अनुपस्थित पाए जा रहे हैं इसकी शिकायत करने पर प्रधान को फोन करने पर बताया जाता है कि ठंड के कारण लोग नहीं आ पा रहे हैं
ज्यादातर रोजगार सेवक अपनी रोजी-रोटी तलाशने के लिए बाहर चले गए हैं कुछ पंचायत सहायक प्राइवेट विद्यालयों पर शिक्षक काम करते हैं जिले में बार-बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है ऐसे ग्राम पंचायत के ऊपर खंड विकास अधिकारियों की दया बनी हुई है क्योंकि सभी ग्राम पंचायत अधिकारी अपना काम ब्लॉक पर बैठे बाबू बने सफाई कर्मियों से कम निकलते हैं कुछ सफाई कर्मी जी हजूरी में ब्लाकों पर लगे रहते हैं गांव में नालियां बजा रही हैं और साथ में गंदगी कंबर लगा हुआ है जिले के जिम्मेदार अधिकारी जांच के नाम पर खाना पूर्ति करते हुए गांव तक नहीं पहुंचते हैं
कई ग्राम पंचायत में मनमानी पुराने हितों से खड़ंजा लगाया जा रहा है जिसकी शिकायत खबर चलने पर धमकियां मिलती है पत्रकारों को जिला प्रशासन कब ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार को कैसे समाप्त करेंगे बिना निर्माण बिना कार्य किया ही भुगतान कराया जा रहा है ऐसी स्थिति बनी हुई है रोजगार सेवक द्वारा और पंचायत सहायक द्वारा गरीबों से मोटी रकम लेकर के आवास उपलब्ध करा रहे हैं
जो पात्र हैं जो आवास की सूची से दूर रह रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए तमाम उपाय चलाएं हैं लेकिन उनकी कार्ड ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान द्वारा ढूंढ ली जा रही है सभी पंचायत भवनों पर ताला लटकता मिलता है
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
02 Apr 2025 16:42:20
बीजेपी नेता और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा को तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली की अदालत ने दिल्ली दंगे के...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List