पूरनपुर के चार सचिवों ने किया 10.82 लाख रुपये का गबन

पूरनपुर के चार सचिवों ने किया 10.82 लाख रुपये का गबन

स्वतंत्र प्रभात
 
पीलीभीत। एक ही व्यक्ति को अलग-अलग चरणों में लाखों रुपये का भुगतान कर सचिवों ने 10,82,176 रुपये का गबन कर लिया। मामले का खुलासा होने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने चार सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तय समय में जवाब न देने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
 
जिले की ग्राम पंचायताें में सचिवों द्वारा स्ट्रीट लाइट घोटाले का मामला अभी थम नहीं सका था कि अब चार सचिवों पर विकास कार्यों के लिए पांचवें और 15 वें वित्त से आई धनराशि का गबन करने का मामला सामने आया है। इसमें पूरनपुर ब्लॉक के चारों सचिवों ने कूटरचित ढंग से चहेतों के नाम कई बार में लाखों रुपये का भुगतान कर दिया।
 
यही नहीं एक सचिव ने तो सरकारी कर्मचारी बताते हुए एक व्यक्ति को भुगतान कर दिया। अन्य तीन ने एक ही व्यक्ति और उसके साथी के नाम लाखों रुपये का भुगतान किया। मामला खुलने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने चारों सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिनों में साक्ष्यों के साथ पेश होने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि तय समय में न आने और जवाब दाखिल न करने पर गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel